
देहरादून
आम जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार आधुनिक तकनीक से पूरी तरह से लैस हो रही है। प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को उन सभी तकनीकों से रूबरू कराया जा रहा है, जिससे वो आने वाले समय में लोगों की सभी समस्याओं का त्वरित गति से निदान कर सकें। देहरादून के सोंधोवाली में पुलिस संचार प्रशिक्षण केन्द्र में 23 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को 12 महीने
का आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया। इनमे 15 पुरूष और 8 महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षक शामिल हैं। प्रशिक्षण के बाद आयोजित दीक्षान्त परेड में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी अशोक कुमार ने दीक्षान्त परेड का मान-प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया। इन पुलिसकर्मियों को
ड्रोन तकनीकी, कन्ट्रोल रूम, पोलनेट की कार्य प्रणाली, आईटीडीए देहरादून में स्थित कमाण्ड एंव कन्ट्रोल से सम्बन्धित कार्य प्रणाली, सीसीटीवी, डायल-112, सोशल मीडिया, फोरेन्सिक, आप्टीकल फाईबर, पी0पी0डी0आर0, वीडियो सर्विलान्स, कम्प्यूटर नेटवर्किग की कार्य प्रणाली का सम्पूर्ण ज्ञान प्रदान कराया गया है।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री