कड़ी मेहनत से ऊंचे लक्ष्य प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छा नागरिक बनें बच्चे: राज्यपाल

नैनीताल: प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से गुरुवार को एसओएस चिल्ड्रन विलेज भीमताल में रहने वाले माता-पिता विहीन बच्चों ने मुलाकात की। राज्यपाल व प्रथम महिला गुरमीत कौर ने इन बच्चों के साथ दोपहर का भोज भी लिया। राज्यपाल ने बच्चों से कड़ी मेहनत से ऊंचे लक्ष्य प्राप्त करने और राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छा नागरिक बनने का आह्वान भी किया।एसओएस चिल्ड्रन विलेज संस्था कई वर्षों से विश्वभर में कई माता-पिता विहीन बच्चों का भरण-पोषण और उनके शिक्षा में सहयोग कर उनके संरक्षक के रूप में कार्य कर रही है। भारत में संस्था द्वारा 32 बाल ग्रामों में 7 हजार से अधिक बच्चों की देखभाल की जा रही है। साथ ही परिवार सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत 25 हजार से अधिक बच्चों की देखभाल और उनकी पढ़ाई का जिम्मा लिया गया है।राज्यपाल ने बच्चों से मिलकर उनसे उनकी अभिरुचियां आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखने और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि यही सफलता का रास्ता है। बच्चे अच्छा नागरिक बनकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करें।राज्यपाल ने संस्था के निदेशक दीपक सक्सेना से संस्था की गतिविधियों एवं अन्य क्रियाकलापों की जानकारी भी ली, और संस्था के संचालन के लिए हरसंभव सहयोग करने का और भविष्य में एसओएस चिल्ड्रन विलेज भीमताल का भ्रमण करने का आश्वासन भी दिया।

About Author

You may have missed