खीरों घाटी-बद्रीनाथ से मदमहेश्वर-केदारघाटी का साहसिक ट्रैकिंग अभियान

जोशीमठ: स्टेव संस्था दिल्ली और जनदेश उर्गम ने खीरों घाटी-बद्रीनाथ से मदमहेश्वर-केदारघाटी तक का साहसिक ट्रैकिंग अभियान को सफलता के साथ पूरा किया।उच्च हिमालय का यह साहसिक अभियान बीती 7 जून को बेनाकुली-बद्रीनाथ से शुरू हुआ था और बृहस्पतिबार को मदमहेश्वर सकुशल पूरा हुआ। अभियान के दौरान 4 दिनों का ट्रैक बर्फ की मोटी परत व पनपत्तिया ग्लेशियर से भी होते हुए आगे बढ़ा।इस साहसिक अभियान में विभिन्न राज्यों की एक महिला ट्रैकर सहित 14 सदस्य एवं जनदेश-उर्गम के गाइड व पोर्टर की टीम भी साथ थी। अभियान के दौरान दल के सदस्यों ने 18 हजार फीट की ऊंचाई को भी पार किया। इस अभियान में स्टेव संस्था के सचिव सोमनाथ एवं प्रख्यात फोटोग्राफर पीएस भण्डारी भी शामिल थे।इस साहसिक अभियान में मुख्य गाइड के रूप में उर्गम घाटी के हरि कंडवाल थे, जो पूर्व में भी इस ट्रैक को पूरा कर चुके थे।जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के अनुसार स्टेव संस्था और जनदेश द्वारा हिमालय के विभिन्न अनछुए ट्रैकिंग मार्गों पर अभियान का संचालन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।

About Author

You may have missed