ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर को पहली बार एकदिवसीय टीम में चुना गया है। केविन ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को भी शामिल किया गया। हालांकि पिछले महीने अंगुली में लगी चोट के चलते उन्हें खेलने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
बोर्ड के अनुसार चोट के कारण ऑलराउंडर रोस्टन चेज चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जबकि ऑलराउंडर फैबियन एलन भी व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं थे।
मुख्य चयनकर्ता डॉ. डेसमंड हेन्स ने एक बयान में कहा कि हम खिलाड़ियों के पूल का विस्तार करना चाहते हैं। हमने सिंक्लेयर को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में मौका देने का फैसला किया है। हमें विश्वास है कि वह अपने शांत दृष्टिकोण और कौशल से न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगा। हमें चुने गए खिलाड़ियों पर भरोसा है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस समय न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 शृंखला खेली जा रही है। पहला मैच न्यूजीलैंड की टीम जीत चुकी है। शृंखला के अगले दो मैच 12 (आज) और 14 अगस्त को खेले जाएंगे। इसके बाद 17 अगस्त से तीन मैचों की ही एकदिवसीय शृंखला शुरू होगी।
वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय एकदिवसीय टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमराह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, जेडेन सील्स और केविन सिंक्लेयर।
More Stories
उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग का समापन: यूपीसीएल ने जीता खिताब
मुख्यमंत्री ने बहुउद्देशीय क्रीडा भवन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को खेल दिवस की दी शुभकामना
भारत की बेटी विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास, की भावुक पोस्ट कहा “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना”, महज 100 ग्राम वजन ने तोड़ा 140 करोड़ भारतीयों का सपना