नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एमएसएमई से जुड़ी दो योजनाओं ”राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस” रैंप और ”पहली बार के एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण” सीबीएफटीई योजना का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी से जुड़ी नई सुविधाएं भी लॉन्च कीं। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 भी वितरित किए। यह पुरस्कार भारत के गतिशील एमएसएमई क्षेत्र के विकास और विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एमएसएमई, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों, महत्वाकांक्षी जिलों और बैंकों के योगदान को मान्यता देते हैं।
इस मौके पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने स्वागत भाषण में आयात पर निर्भरता कम करने और निर्यात को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने में एमएसएमई की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम में एमएसएमई राज्यमंत्री भानू प्रताप सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

More Stories
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री धामी ने साधली, बड़ोदरा, गुजरात में सरदार@150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत आयोजित सरदार गाथा कार्यक्रम में के किया प्रतिभाग
पंडित दीनदयाल के जन्मोत्सव पर महाराज ने किया स्मृति महोत्सव मेले का शुभारंभ, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हमेशा विरोधी रहे पंडित जी, एक राष्ट्र, एक विधान के पक्षधर रहे पंडित दीनदयाल: महाराज
मुख्यमंत्री धामी ने मुंबई दौरे पर आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान उत्साह एवं उमंग से भरे हुए मुंबई वासियों के साथ किया योग एवं सूर्य नमस्कार