वाशिंगटन: अमेरिका में इस साल नागरिकता पाने वालों में सबसे अधिक भारतीय हैं। जानकारी के अनुसार अमेरिका में वित्त वर्ष 2022 के दौरान 15 जून तक 6,61,500 लोगों को नागरिकता दी गई और पहली तिमाही में देशीयकृत अमेरिकी नागरिकों के लिए जन्म के देश के तौर पर मेक्सिको के बाद भारत दूसरे स्थान पर है।अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) के निदेशक एम. जड्डू ने शुक्रवार को कहा कि हमारे देश में ऐतिहासिक तौर पर जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार तथा खुश रहने की स्वतंत्रता मिलने के कारण दुनियाभर से लाखों लोग अमेरिका में रहने आते हैं।वित्त वर्ष 2021 में यूएससीआईएस ने 8,55,000 नए अमेरिकी नागरिकों का स्वागत किया। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में यूएससीआईएस ने 15 जून तक 6,61,500 नए अमेरिकी नागरिकों का स्वागत किया। एजेंसी ने कहा कि वह इस साल एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच 140 से ज्यादा कार्यक्रमों के जरिए 6,600 नए नागरिकों का स्वागत कर स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।देश के गृह सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 के दौरान पहली तिमाही में देशीकरण के माध्यम से नागरिकता प्राप्त करने वालों में से 34 प्रतिशत लोग मेक्सिको, भारत, फिलीपीन, क्यूबा और डोमिनिकन रिपब्लिक के थे। इनमें से मेक्सिको के 24,508 और भारत के 12,928 लोगों को नागरिकता दी गई।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मेक्सिको के कैंकन में आयोजित तीन दिवसीय थोक बाजार विश्व संघ सम्मेलन 2023 में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर में ईंट रखकर की कारसेवा
सीएम के यूएई दौरे में 15 हजार 475 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मिली मंजूरी, दूसरे दिन हुए 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट MoU