ओटोवा: फ्रांस और कनाडा में मंकी पॉक्स ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। फ्रांस में मरीजों की संख्या 50 पार कर गई है। कनाडा में भी 71 नए मरीज सामने आए हैं। फ्रांस के मरीजों में 20 ऐसे हैं जो हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं।
फ्रांस की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी सैंटे पब्लिक के मुताबिक 03 जून को स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2 बजे तक फ्रांस में मंकी पॉक्स के 51 मरीजों की पुष्टि हुई है। यह मरीज 22 से 63 वर्ष की आयु के पुरुष के हैं।
कनाडा के क्यूबेक प्रांत में भी मंकी पॉक्स के 71 मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 77 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय के मुताबिक 71 मरीजों में पांच ओंटारियो और एक अल्बर्टा का है।

More Stories
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग, आपदा एवं महामारी प्रबंधन की दिशा में राज्य के प्रयासों को नई मजबूती प्रदान करेगा हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति