यूक्रेन के ओडेसा के पास रूसी मिसाइल के हमले में 21 लोगों की मौत

ओडेसा: रूस ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा के पास शुक्रवार को एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर मिसाइलों से हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया है कि इस हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। रूस की सेना ने यह कार्रवाई स्नेक आइलैंड से पीछे हटने के बाद की है।रूसी मिसाइल हमले में इस नौ मंजिला अपार्टमेंट से लगी एक 14 मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक की दीवारें और खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं और पास स्थित हॉलिडे कैंप भी प्रभावित हुआ।पास में रहने वाले अलेक्जेंडर अब्रामोव ने बताया कि हम यहां धमाके के बाद मौके पर पहुंचे और आपातकालीन कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के साथ उन लोगों की मदद की जो बच गए। हमने उन्हें दूर ले जाने में मदद की।ओडेसा क्षेत्रीय प्रशासन के प्रवक्ता सेरही ब्रैचुक ने कहा कि इस हमले में 12 वर्षीय बच्चा सहित 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।वहीं क्रेमलिन ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा कि मैं आपको राष्ट्रपति के शब्दों की याद दिलाना चाहूंगा कि रूसी सशस्त्र बल नागरिक लक्ष्यों के साथ काम नहीं करते हैं।इधर, कीव का कहना है कि मास्को ने अपने लंबी दूरी के हमलों को बढ़ा दिया है। वह नागरिकों को लक्ष्य कर मार रहा है।

About Author

You may have missed