पाकिस्तान: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक बस पहाड़ी सड़क से फिसलकर खाई गिर गई। इससे कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे। बस इस्लामाबाद से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया।सहायक आयुक्त सैयद मेहताब शाह के अनुसार जैसे ही बस क्वेटा के पास पहुंची, चालक ने तीखे मोड़ पर कंट्रोल खो दिया और बस एक खाई में गिर गई। हमने अब तक 19 शव बरामद किए हैं, जबकि 11 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाह ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है।प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मेक्सिको के कैंकन में आयोजित तीन दिवसीय थोक बाजार विश्व संघ सम्मेलन 2023 में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर में ईंट रखकर की कारसेवा
सीएम के यूएई दौरे में 15 हजार 475 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मिली मंजूरी, दूसरे दिन हुए 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट MoU