नई दिल्ली
टीवी इडंस्ट्री से जुड़ी बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां टीवी इडंस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं तुनिषा शर्मा मात्र 20 साल की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस की सुसाइड की खबर से हर किसी को गहरा सदमा लगा है।
बता दें कि तुनिषा (Tunisha) सेट से अपनी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखती हैं, कि ‘जो अपने जुनून से प्रेरित होते हैं, वे कभी रुकते नहीं हैं।’ एक्ट्रेस ने यह पोस्ट करीब 6 घंटे पहले पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने हताशा के कोई संकेत नहीं दिए थे, ऐसे में तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं, कि ऐसी जिंदादिल एक्ट्रेस सुसाइड भला कैसे कर सकती है।
वहीं तुनिषा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जहां से एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बता दें कि तुनिषा शर्मा मात्र 20 साल की है।
वे 2019 में जी टीवी के शो ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में जारा/ बबली के रूप में दिखाई दीं। उन्हें सब टीवी के शो ‘हीरो – गायब मोड ऑन’ के सीजन 2 में अदिति के रोल में देखा गया था। उन्होंने सोनी सब के शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में लीड रोल निभाया था।
तुनिषा शर्मा ने ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ के साथ 2015 में अभिनय की शुरुआत की थी। तुनिषा को ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ के अलावा कई शोज में देखा गया था। उन्होंने ‘फितूर’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।
More Stories
उत्तराखंड में सर्वप्रथम समान नागरिक संहिता लागू किये जाने पर मुख्यमंत्री धामी का गजरौला, उत्तर प्रदेश में हुआ सम्मान, यूसीसी लाखों महिलाओं के अधिकारों का सुरक्षा कवच है– धामी
सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता समिट 2025 में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु दी शुभकामनाएं