टीम वारियर्स उत्तराखंड व हेल्थ स्टेप फार्मास्यूटिकल ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन।

 

देहरादून

हेल्थ स्टेप फार्मास्यूटिकल व टीम वॉरियर्स उत्तराखंड द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई जिले के अच्छे डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की जिसमें डॉक्टर योगेश ढांड  ( मुख्य चिकित्सक फिजीशियन सुभारती हॉस्पिटल ) , डॉक्टर सागर सिंह ( एमबीबीएस मास्टर इन एम० इ०एम० ) , डॉक्टर विजय पटेल ( डेंटिस्ट्री गोल्ड मेडलिस्ट ) डॉक्टर मनीष पुनेठा ( फिजियोथैरेपिस्ट) , डॉक्टर दिव्या शाह  ( फिजियोथैरेपिस्ट ) मौजूद रहे । शिविर में फिजीशियन , दंत चिकित्सक , फिजियोथैरेपी , पैथोलॉजी लैब , डायटिशियन द्वारा जांच निशुल्क करवाई गई । इस अवसर पर हेल्थ स्टेप फार्मास्यूटिकल के प्रबंधन संचालक विशाल डंगवाल ने बताया की हेल्थ स्टेप फार्मास्यूटिकल जल्द ही टीम वॉरियर्स उत्तराखंड के साथ मिलकर अपना चिकित्सालय खोलने जा रहे हैं जिसमें मरीजों के लिए बहुत ही कम दामों पर दवाइयां व जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । वही टीम वॉरियर्स उत्तराखंड के संस्थापक शिवम बहुगुणा ने बताया 2 साल से टीम वारियर्स समाज के हितों के लिए कार्य कर रही है जिसमें पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क रक्तदान को प्राथमिकता दी जाती है व अन्य समाज से जुड़े हुए कार्य किए जाते हैं । साथ ही शिवम बहुगुणा ने बताया की हेल्थ स्टेप फार्मास्यूटिकल व टीम वॉरियर्स उत्तराखंड द्वारा पहले भी कोरोना काल में मरीजों के लिए निशुल्क दवाई वितरण किया गया था । हेल्थ स्टेप फार्मास्यूटिकल समय-समय पर टीम वॉरियर्स की सहायता के लिए आगे आती रही है । वही टीम वारियर्स के उपाध्यक्ष व हेल्थ स्टेप फार्मास्यूटिकल के बिज़नेस यूनिट हेड अभिषेक त्रिपाठी ने बताया की आने वाले समय पर हेल्थ स्टेप व टीम वॉरियर्स जल्द ही कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं जो सीधा सीधा जनहित के लिए प्रभावशाली रहेगा साथ ही अभिषेक त्रिपाठी ने मौजूदा सरकार से स्थान में निजी दवा कंपनियों पर पढ़ रहे भारी जीएसटी व टैक्स मे छुट की मांग करी । शिविर में 150 से अधिक मरीजों ने आकर लाभ उठाया ।

चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सौरभ थपलियाल मौजूद रहे जिन्होंने शिविर में मरीजों से हाल चाल जाना व टीम के सभी सदस्यों का हौसला अफजाई किया । कार्यक्रम सहयोजन में मेंबर ऑफ बोर्ड हेल्थ स्टेप फार्मास्यूटिकल  वेद पाल सिंह  मंजू पांडे जी, नितिन रस्तोगी जी रिद्धि पांडे , मोनिका रौथान , नीमा नेगी , हिमांशु मलिक , स्वाति तिवारी , यश कोहली , पूनम, राहुल बहुगुणा , पंकज बोहरा , प्रभजोत सिंह आदि मौजूद रहे

About Author

You may have missed