जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में मंकीपॉक्स के 50 देशों तक फैलने और नाइजीरिया में मंकीपॉक्स से पहली मौत होने की पुष्टि की है।
डब्ल्यूएचओ की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 50 देशों में अब तक मंकीपॉक्स के 3,413 मामले मिले हैं। इनमें से नाइजीरिया में 41 संक्रमित हैं। नाइजीरिया में मंकीपॉक्स से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। इस रिपोर्ट के अनुसार 17 से 22 जून के बीच आठ नए देशों में 1,310 मामले सामने आए हैं।
डब्ल्यूएचओ ने दुनिया में मंकीपॉक्स के प्रसार को लेकर चिंता जताई है। बताया गया है कि ब्रिटेन में मंकीपॉक्स का तेजी से प्रसार हो रहा है। अब ब्रिटेन में मंकीपॉक्स से संक्रमित 793 लोग सामने आ चुके हैं। इस कारण ब्रिटेन में अतिरिक्त सतर्कता भी बरती जा रही है। इसके अलावा जर्मनी और स्पेन में भी आंकड़ा पांच सौ के पार है। जर्मनी में मंकीपॉक्स के 521 और स्पेन में 520 मामले सामने आए हैं। इनके अलावा पुर्तगाल में 317, फ्रांस में 277, कनाडा में 210, नीदरलैंड में 167, अमेरिका में 147, बेल्जियम में 77, इटली में 85 और स्विट्जरलैंड में 46 मरीज मंकीपॉक्स संक्रमित मिल चुके हैं।

More Stories
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग, आपदा एवं महामारी प्रबंधन की दिशा में राज्य के प्रयासों को नई मजबूती प्रदान करेगा हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति