जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में मंकीपॉक्स के 50 देशों तक फैलने और नाइजीरिया में मंकीपॉक्स से पहली मौत होने की पुष्टि की है।
डब्ल्यूएचओ की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 50 देशों में अब तक मंकीपॉक्स के 3,413 मामले मिले हैं। इनमें से नाइजीरिया में 41 संक्रमित हैं। नाइजीरिया में मंकीपॉक्स से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। इस रिपोर्ट के अनुसार 17 से 22 जून के बीच आठ नए देशों में 1,310 मामले सामने आए हैं।
डब्ल्यूएचओ ने दुनिया में मंकीपॉक्स के प्रसार को लेकर चिंता जताई है। बताया गया है कि ब्रिटेन में मंकीपॉक्स का तेजी से प्रसार हो रहा है। अब ब्रिटेन में मंकीपॉक्स से संक्रमित 793 लोग सामने आ चुके हैं। इस कारण ब्रिटेन में अतिरिक्त सतर्कता भी बरती जा रही है। इसके अलावा जर्मनी और स्पेन में भी आंकड़ा पांच सौ के पार है। जर्मनी में मंकीपॉक्स के 521 और स्पेन में 520 मामले सामने आए हैं। इनके अलावा पुर्तगाल में 317, फ्रांस में 277, कनाडा में 210, नीदरलैंड में 167, अमेरिका में 147, बेल्जियम में 77, इटली में 85 और स्विट्जरलैंड में 46 मरीज मंकीपॉक्स संक्रमित मिल चुके हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एस०ओ०पी० का सख्ती से पालन कराने के लिए खाद्य करोबोेरियों के यहां बड़े स्तर पर छापेमारी, फूड कारोबारियों पर कार्यवाही की होगी डेली मॉनीटरिंग, अभियान में लगी टीमों कों मुख्यालय को भेजनी होगी डेली रिपोर्ट- डॉ आर राजेश कुमार
खाद्य पदार्थों में थूक और गंदगी मिलाने की घटानाओं के बाद सीएम धामी के निर्देश पर एफडीए ने जारी की विस्तृत गाईडलाइन, दोषियों पर 25 हजार से 1 लाख रूपये तक का जुर्माना, खाद्य कारोबारियों को अपने कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से पहनाना होगा फोटोयुक्त पहचान पत्र, लगाने होगें सी०सी०टी०वी० कैमरे -डॉ आर राजेश कुमार
एचआईवी पीड़ितों को अब दवा के लिए नहीं जाना होगा हल्द्वानी और देहरादून, उत्तराखण्ड में अब एचआईवी पाजिटिव को निकट के अस्पतालों में ही मिलेंगी दवाएं,अल्मोडा, टनकपुर, श्रीनगर और कर्णप्रयाग में खुले एआरटी सेंटर– डा. आर राजेश कुमार