देहरादून: प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को शीघ्र उप जिला अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है, जिसके लिये सरकार ने 306.28 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है। इसके निर्माण कार्य की शुरुआत अगस्त माह में कर दी जाएगी। उप जिला अस्पताल बनने से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को गैरसैंण में ही बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो जायेंगी। इसी क्रम में आगामी अगस्त माह में सिमली में राजकीय महिला बेस अस्पताल का भी लोकार्पण किया जायेगा। जिससे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी राहत मिलेगी।सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। अपने तीन दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के दौरान गैरसैंण पहुंचने पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही गैरसैंण में उप जिला अस्पताल खोला जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार ने रूपये 306.28 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है, जिसमें से रूपये 120 लाख अस्पताल के निर्माण कार्यों के लिये जारी कर दिये हैं। डॉ. रावत ने उप जिला अस्पताल के शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आगामी अगस्त माह में उप जिला अस्पताल के शिलान्यास एवं भूमि पूजन करने को कहा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रावत ने क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल के साथ प्रस्तावित उप जिला अस्पताल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्माण कार्य से सम्बंधित जरूरी निर्देश दिये। इसके उपरांत डॉ0 रावत ने गैरसैण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रावत ने थराली विधायक बी0 आर0 टम्टा के साथ राजकीय महिला बेस अस्पताल सिमली का औचक निरीक्षण किया। स्थानीय विधायक के चिकित्सा इकाई को शीघ्र शुरू करने की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को अगले माह राजकीय महिला बेस अस्पताल सिमली के लोर्कापण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 40 बेड के महिला बेस अस्पताल में सभी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध रहेंगी। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, पैथौलॉजी लैब और आईसीयू यूनिट की सुविधा दी जायेगी। उन्होने कहा उप जिला चिकित्सालय गैरसैण एवं राजकीय महिला बेस अस्पताल सिमली के शुरू होने से क्षेत्र के एक बड़े तबके को स्थानीय स्तर पर समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। गैरसैंण में उप जिला अस्पताल खोले जाने पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अस्तपताल खुलने से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को कर्णप्रयाग व श्रीनगर के अस्पतालों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। अपने गढ़वाल भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली साथ ही उन्होंने मरीजों एवं तीमारदारों से मुलाकात कर उनकी परेशानी भी जानी। इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक बी0 आर0 टम्टा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एस०ओ०पी० का सख्ती से पालन कराने के लिए खाद्य करोबोेरियों के यहां बड़े स्तर पर छापेमारी, फूड कारोबारियों पर कार्यवाही की होगी डेली मॉनीटरिंग, अभियान में लगी टीमों कों मुख्यालय को भेजनी होगी डेली रिपोर्ट- डॉ आर राजेश कुमार
खाद्य पदार्थों में थूक और गंदगी मिलाने की घटानाओं के बाद सीएम धामी के निर्देश पर एफडीए ने जारी की विस्तृत गाईडलाइन, दोषियों पर 25 हजार से 1 लाख रूपये तक का जुर्माना, खाद्य कारोबारियों को अपने कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से पहनाना होगा फोटोयुक्त पहचान पत्र, लगाने होगें सी०सी०टी०वी० कैमरे -डॉ आर राजेश कुमार
एचआईवी पीड़ितों को अब दवा के लिए नहीं जाना होगा हल्द्वानी और देहरादून, उत्तराखण्ड में अब एचआईवी पाजिटिव को निकट के अस्पतालों में ही मिलेंगी दवाएं,अल्मोडा, टनकपुर, श्रीनगर और कर्णप्रयाग में खुले एआरटी सेंटर– डा. आर राजेश कुमार