नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में बुधवार को सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 14,506 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 11,574 है। जबकि कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 28 लाख 08 हजार 666 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.57 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 99 हजार 602 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 33 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 86 करोड़ 19 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
More Stories
धामी सरकार का चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित, सुगम एवं सफल बनाने हेतु तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष जोर, स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु 12 भाषाओं में एडवाइजरी जारी, अन्य राज्यों के डॉक्टर भी दे सकेंगे चारधाम में सेवाएं, स्वास्थ्य सचिव ने लिखा सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र
धामी सरकार ने 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष की डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र , राज्य के लगभग 550 विशेषज्ञ डाक्टरों को मिलेगा सेवा लाभ
स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में धामी सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में पर्ची, बेड और एंबुलेंस का एक समान शुल्क