नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में पिछले कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से देखने को मिल रही है।
कल के मुकाबले आज देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,781 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 19 जून को 12,899 नए मामले सामने आए थे और 15 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।
More Stories
धामी सरकार का चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित, सुगम एवं सफल बनाने हेतु तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष जोर, स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु 12 भाषाओं में एडवाइजरी जारी, अन्य राज्यों के डॉक्टर भी दे सकेंगे चारधाम में सेवाएं, स्वास्थ्य सचिव ने लिखा सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र
धामी सरकार ने 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष की डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र , राज्य के लगभग 550 विशेषज्ञ डाक्टरों को मिलेगा सेवा लाभ
स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में धामी सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में पर्ची, बेड और एंबुलेंस का एक समान शुल्क