हल्द्वानी: पुलिस टीम ने एक युवक से को गिरफ्तार कर उसके पास से नशा के 120 इंजेक्शन बरामद किए हैं।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान रामलीला ग्राउंड पुराने मंच के पास मंगलपड़ाव से आसिफ अली पुत्र बाबू अली निवासी मोहम्मद इंदिरानगर कस्बा रिठोरा, थाना हाफिजगंज, बरेली-उत्तर प्रदेश हाल निवासी मुन्ने पुत्र हाफिज रफन के घर के पास पप्पू का बगीचा इंदिरा नगर मंगलपुरा गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 120 नशे के इंजेक्शन मिले।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया गया कि यह नशे के इंजेक्शन शकील पुत्र हाफिज खान निवासी लाल स्कूल के पास गली नंबर 18 बनभूलपुरा नैनीताल के व्यक्ति से खरीद कर लेकर आया था।
More Stories
लल्लन गैंग आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अलग- अलग थाना क्षेत्रो में हुई चोरी की 2 बडी घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, गैंग के सरगना सहित 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन कालनेमि” चमत्कार के नाम पर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले 2 ढोंगी आये दून पुलिस की गिरफ्त में
एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, OLX पर मकान किराए पर देने का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले अभियुक्त को राजस्थान से किया गिरफ्तार