हरिद्वार: रुड़की गंगनहर थाना क्षेत्र से अपहरण और फिरौती के मामले में एक साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी दानिश सैफी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। दानिश सैफी पर पुलिस ने दस हजार का इनाम रखा था। एसटीएफ ने सूचना पाकर गंगनहर के सरकडी ताहरपुर इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस मामले में पुलिस ने छानबीन कर नामजद चार आरोपितों के खिलाफ रुड़की गंगनहर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले में पुलिस ने धरपकड़ करते हुए 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि मुख्य आरोपित दानिश सैफी एक साल से फरार चल रहा था। हरिद्वार पुलिस द्वारा दानिश की गिरफ्तारी न होने के चलते उसके ऊपर 10 हजार का इनाम रखा गया। इसी क्रम में बीती रात एसटीएफ ने रुड़की से दानिश सैफी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 15 अगस्त 2021 रुड़की गंगनहर इलाके में एक व्यक्ति से अपहरण और बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद फिरौती मांगी गई थी। मामले में पूर्व में गिरोह के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गया था। लेकिन मुख्य अभियुक्त दानिश सैफी एक वर्ष से फरार चल रहा था। एसटीएफ के मुताबिक 15 अगस्त 2021 को रुड़की के ताहिरपुर इलाके में रहने वाली प्रवीना पत्नी वसीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि चार व्यक्तियों द्वारा उनके बेटे का अपहरण किया गया। जबरन बंधक बनाकर मारपीट कर फिरौती की रकम मांगी गई। रुपये ना देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है।
More Stories
लल्लन गैंग आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अलग- अलग थाना क्षेत्रो में हुई चोरी की 2 बडी घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, गैंग के सरगना सहित 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन कालनेमि” चमत्कार के नाम पर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले 2 ढोंगी आये दून पुलिस की गिरफ्त में
एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, OLX पर मकान किराए पर देने का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले अभियुक्त को राजस्थान से किया गिरफ्तार