हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्रांर्तगत चार साल पहले जमानत पर जेल से बाहर आए आरोपित को कनखल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है।
वर्ष 2018 में कनखल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कनखल थाने में एक युवक के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया गया था। आरोपित 14 दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आ गया था। कोर्ट में मामले के चलते वर्ष 2018 में ही आरोपित के गिरफ्तारी के दोबारा वारंट जारी हो गए थे। शातिर आरोपित को इसकी भनक लग गई और वह शहर में ही इधर से उधर पुलिस को चमका देकर किराए पर रहकर चार साल बचता रहा। मंगलवार सुबह कनखल पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में कनखल थाना उप निरीक्षक भजराम सिंह चौहान ने बताया कि जमानत पर जेल से बाहर आकर फरार चल रहे आरोपित को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित युवक ऑटो चलता है।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
एसटीएफ ने 84 लाख की साईबर धोखाधडी के अभियुक्त को कासगंज, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार