रूड़की
रुड़की में अश्लील फब्तियां कसने और छेड़छाड़ करने पर दो युवतियों ने सरे राह दो युवकों की जमकर धुनाई कर डाली। इस दौरान मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ भी जुटी रही। वहीं पिटाई के बाद दोनों मजनू युवतियों के पैरों में पड़कर माफी मांगते नजर आए। वहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल रुड़की क्षेत्र की दो युवतियां स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी। तभी बुलेट पर सवार दो युवकों ने उनके ऊपर अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी और छेड़छाड़ भी करने लगे कुछ देर तो युवतियां इस घटना को सहन करती रही लेकिन जब मजनू अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो युवतियों ने उन्हें खरी खोटी सुनानी शुरू की। बताया है रहा है कि इसके बाद युवक युवतियों को अपशब्द कहते हुए वहां से भागने लगे जिसके बाद युवतियों ने भी अपनी स्कूटी उनके पीछे दौड़ा दी और बोट क्लब चौराहे के पास आकर उन्हें रोक लिया। इतने में युवक कुछ समझ पाते जब तक युवतियों ने उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी। यह नजारा देख आसपास की भीड़ मौके पर जमा हो गई। चारों तरफ से भीड़ होने के कारण युवक अपनी जान बचाकर भाग भी नहीं पाए और युवतियां उन पर जमकर थप्पड़ बरसाती रही और खरी खोटी सुनाती रही। इस दौरान लोगों की भीड़ ने भी मजनूओ को जमकर खरी खोटी सुनाई। बाद में मजनूओ ने युवतियों के पैरों को पकड़कर माफी मांगी और तब वहां से उन्हें जाने दिया गया।
More Stories
नकली पिस्टल का प्रदर्शन करने वालों की दून पुलिस ने उतारी खुमारी, 3 अभियुक्तों का दून पुलिस ने शान्ति भंग में किया गिरफ्तार, उत्तराखंड सरकार लिखे वाहन का कर रहे थे अनुचित उपयोग
फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर करता था तस्करी
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार