हाईवे पर लूट करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल।

देहरादून

बीती देर रात हाईवे पर लूट करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह के चार आरोपियों को रायवाला पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी 92 हजार रुपये नकदी व एक बाईक बरामद की गई।

रविवार को उप-महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूड़ी ने पत्रकार वार्ता में लूट का खुलासा करते हुए बताया कि 21 जून को तजिन्दर सिंह ग्रोवर पुत्र मोहन सिंह ग्रोवर निवासी 18 गांधी रोड़ देहरादून ने बताया था कि अपने दोस्त रघुवीर सिंह पटवाल के साथ 11:45 बजे रुड़की से देहरादन के लिए चले। रात्रि समय लगभग 01:40 बजे एक मोटर साइकल पर सवार 03 व्यक्तियों द्वारा रास्ट्रीय राजमार्ग तीनपानी फ्लाइओवर के ऊपर उन्हें धक्का मार के गिरा दिया और शर्ट के अन्दर रखे कैश 130000 रुपये, रघुवीर की चेक बुक और जीएसटी के पेपर की कॉपी लेकर भाग गये।
मामले में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी ढौडियाल व थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुखबिर तंत्र एवं सर्विलांस की मदद ली गयी। शनिवार मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के आरोपी मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे खड़े है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारो को धर दबोचा और रायवाला थाने ले आई।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुमित पुत्र ओमपाल नि ग्राम चैतपुर, थाना लक्सर हरिद्वार, विकास उर्फ राजा पुत्र पवन सिंह नि ग्राम मुण्डाखेड़ा कला थाना लक्सर हरिद्वार, टीटू पुत्र पप्पू सिंह नि मुण्डाखेड़ा कलां, थाना लक्सर बताया जबकि चौथा अभियुक्त विधिविवादित किशोर है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ लूट सम्बन्धी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

About Author

You may have missed