ऋषिकेश: स्थानीय कोतवाली पुलिस ने चार धाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले विभिन्न मामलों में हरिद्वार के एक ट्रेवल्स एजेंट और एक मुरैना-मध्य प्रदेश की ट्रेवल्स एजेंसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि वर्तमान में चल रही चार धाम यात्रा में कुछ ट्रेवल्स एजेंसियों के यात्रियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली। इस पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ने चार धाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर पुलिस चौकियों बैरियर पर रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में सोमवार को संजय कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत निवासी गुणावद थाना सदरपुर जिला धार मध्य प्रदेश ने कोतवाली पर एक लिखित तहरीर दी गई कि 28 मई 2022 को हरिद्वार में एक एजेंट सुमित कश्यप जो हमें हर की पैड़ी की पार्किंग के पास मिला, उसके द्वारा हमें बताया गया कि वह चार धाम यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग करता है। उसने हमारे 120 आदमियों के ग्रुप को ऑनलाइन चार धाम यात्रा का पंजीकरण करवाकर हमें उसका एक कागज पकड़ा दिया। इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उसने हमसे ₹8000 लिए। उन्होंने बताया कि जब हम ऋषिकेश क्षेत्र में पहुंचे, तो वहां पर पुलिस चेकिंग बैरियर पर हमें यह कहकर वापस लौटा दिया गया कि यह रजिस्ट्रेशन फर्जी है।
इसी तरह राम रामअवतार शर्मा पुत्र किशन चंद शर्मा ग्राम व पोस्ट गोमी थाना सिंघानिया जिला मुरैना मध्य प्रदेश ने भी लिखित तहरीर देते हुए बताया कि हम 65 लोगों का ग्रुप 25 मई को मुरैना से मां गंगा टूर एंड ट्रेवल्स एबी रोड बस स्टैंड थाना सिविल लाइन मुरैना मध्य प्रदेश के माध्यम से उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए आए थे। उपरोक्त ट्रेवल्स के मालिक रामू सिकरवार उर्फ रामेन्द्र सिंह द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से ₹10000 किराए के लिए गए थे। हमें आश्वासन दिया गया था कि चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन कर देंगे। जब हम 26 मई को यहां पहुंचे, तो हमारे साथ आए ट्रेवल एजेंट रामनिवास धाकड़ एवं शोभन रावत द्वारा हमें यकीन दिलाया गया कि उनके मालिक द्वारा मुरैना में ही चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।
तत्पश्चात 29 मई को वह ट्रेवल्स एजेंट के मालिक रामेंद्र सिकरवार द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से हम लोगों को रजिस्ट्रेशन भेजा गया, जब हम लोग ऋषिकेश क्षेत्र में पहुंचे तो पुलिस चेकिंग बैरियर पर चेकिंग के दौरान हमें बताया गया कि है रजिस्ट्रेशन फर्जी है और हम लोगों को वापस कर दिया गया। इस कारण हम लोग यात्रा नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि ट्रेवल एजेंसी द्वारा ₹640000 ठग लिए गए हैं और रजिस्ट्रेशन भी फर्जी कराया गया है।
दोनों लिखित तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने ट्रेवल्स एजेंट और ट्रेवल्स एजेंसी के विरुद्ध कोतवाली में धारा-420 आईपीसी के अंतर्गत भिन्न-भिन्न अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
More Stories
मामूली विवाद में मारपीट व लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरौती देने वाला खुद बना शिकार, पटेलनगर क्षेत्र में हुयी प्रापर्टी डीलर की हत्या में घटना के मास्टरमाइण्ड सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार
दून पुलिस को मिली सफलता, स्टूडेंट्स की गैंगवार को समय से पहले किया विफल, 6 गिरफ्तार