देहरादन
कोतवाली नगर क्षेत्र में रीठा मंडी के पास रेलवे ट्रैक के किनारे खंडहर में महिला का अधजला शव मिला है. महिला का अधजला शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
जानकारी के मुताबिक लक्की बाग पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के किनारे खंडहर में महिला का अधजला शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी एकत्र की. शव की हालत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. महिला का शरीर आधा जला हुआ था. उसके चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे।
एस पी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि शव का पंचनामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, पुलिस कार्रवाई जारी है।
More Stories
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
उत्तराखंड- हिमाचल पुलिस के संयुक्त प्रयासों का दिखा असर, अंतरराज्जीय गौ तस्कर गिरोह 8 अभियुक्तो को दून पुलिस ने सहसपुर व 2 अभियुक्तो को सिरमौर से किया गिरफ्तार
अपमिश्रित कुटटू के आटे से लोगो के बीमार होने की सूचना पर दून पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही, आटे की सप्लाई करने वाले 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार