देहरादन
कोतवाली नगर क्षेत्र में रीठा मंडी के पास रेलवे ट्रैक के किनारे खंडहर में महिला का अधजला शव मिला है. महिला का अधजला शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
जानकारी के मुताबिक लक्की बाग पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के किनारे खंडहर में महिला का अधजला शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी एकत्र की. शव की हालत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. महिला का शरीर आधा जला हुआ था. उसके चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे।
एस पी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि शव का पंचनामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, पुलिस कार्रवाई जारी है।
More Stories
लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा, 92 वर्षीय बुजुर्ग के घर में घुसकर नगदी लूटने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई आया दून पुलिस की गिरफ्त में, सीबीएसई द्वारा आयोजित पोस्ट लैब असिस्टेंट की परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था अभियुक्त