संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना

देहरादून

आईएसबीटी क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक रविवार को लगने वाले संडे बाजार के कारण आईएसबीटी क्षेत्रान्तर्गत यातायात में आ रही समस्या को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार दिनांक 08/01/2026* को क्षेत्राधिकारी यातायात तथा क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा पुलिस टीम के साथ संडे बाजार स्थल का निरीक्षण किया गया । स्थलीय निरीक्षक के दौरान रविवार बाजार के आयोजकों को भी मौके पर बुलाकर संयुक्त रुप से पार्किंग चिन्हित की गयी तथा निर्णय लिया गया कि सभी मार्गों से आने वाले वाहनों की पार्किंग संडे बाजार स्थल में ही अन्दर चिन्हित पार्किंग स्थल में करवायी जायेगी, उक्त पार्किंग स्थल फुल हो जाने की स्थिति में संडे मार्केट स्थल से 50 मीटर की दूरी पर बिग बाजार मॉल में दुपहिया वाहनों की पार्किंग करवायी जायेगी, जिसमें लगभग 3000 दुपहिया वाहनों को पार्क किये जाने की क्षमता है, उक्त स्थान पर वाहन चालकों को पार्किंग शुल्क अदा करना होगा। उक्त पार्किंग के सम्बन्ध में समुचित स्थानों पर आयोजक के सहयोग से फ्लैक्स / पार्किंग बोर्ड लगवाये जायेंगे, इस दौरान संबंधित आयोजक को पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग दिये जाने तथा पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक वॉलियन्टर्स तैनात किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

निर्धारित पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त यदि किसी वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को संडे बाजार के बाहर या मार्ग पर कहीं भी खडा किया जाता है तो उसके वाहन के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा क्रेन से टोर्ईंग की कार्यवाही की जायेगी तथा सम्बन्धित वाहन चालकों को दुपहिया वाहन के लिए 800 रुपये तथा चौपहिया वाहन के लिए 1200 रुपये का जुर्माना अदा करना पडेगा।

अतः संडे मार्केट में खरीददारी करने आने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहनों को पार्क करते हुए असुविधा से बचें। उक्त क्षेत्र में दून पुलिस द्वारा संबंधित स्थानों पर पार्किंग सम्बन्धित फ्लैक्स तथा बोर्ड स्थापित किये जा रहे हैं, साथ ही डायवर्जन प्वाईंटो एवं मुख्य – मुख्य स्थलों पर पुलिस की तैनाती की जायेगी।

About Author

You may have missed