देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखंड की फ्लीट में नियुक्त वाहन चालक के द्वारा फ्लीट मूवमेंट के दौरान समय से वाहन को स्टार्ट नहीं कर पाया ,उक्त आरक्षी द्वारा ड्यूटी के दौरान उक्त कार्य हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा आरक्षी चालक दीपक सैनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। VIP फ्लीट में नियुक्त समस्त वाहनों की मेंटेनेंस बुक को चेक किया गया मेंटेनेंस बुक(लॉग बुक) में सभी वाहनों की मेंटेनेंस सही पाई गई, फिर भी किस कारण से उक्त वाहन स्टार्ट नहीं हुआ इस संबंध में विस्तृत जांच Co ट्रैफिक को सौंपी गई है।

More Stories
जल विद्युत गृह ढकरानी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध रूप से भारत में रह रही 1 बांग्लादेशी महिला को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता फर्जी भारतीय दस्तावेजों बनाकर अवैध रूप से रह रही थी भारत में
मुख्यमंत्री ने की देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा, समन्वय और समयबद्धता पर दिया जोर, दस्तावेजों के सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती के दिए निर्देश, विकास के साथ ही नवाचार पर भी ध्यान दें अधिकारी : मुख्यमंत्री