देहरादून
आज दिनांक – 17/11/2025 को शिकायतकर्ता सुनील सिंह नवल, निवासी टिहरी बायपास रोड, मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 16/11/2025 की रात्रि में उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल संख्या MH PS 4185 को मसूरी–धनोल्टी बायपास रोड पर अपने घर के पास खड़ा किया था। रात्रि करीब 03:30 बजे जब शिकायतकर्ता बाहर आए तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई है, जिससे उनकी बुलेट मोटरसाइकिल जल गई तथा आसपास खड़ी अन्य मोटरसाइकिलें भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गई, अज्ञात अभियुक्त द्वारा आसपास खड़ी कुछ अन्य स्कूटी एवं मोटरसाइकिलों के हेडलाइट आदि को भी नुकसान पहुंचाया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मसूरी पर मु०अ०सं०- 48/25, धारा 324(5) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली मसूरी पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज में एक स्थानीय युवक रात्रि लगभग 02:30 बजे घटनास्थल के आसपास घूमता हुआ दिखाई दिया, जो लगभग दो घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहा।
जिस पर संदिग्ध युवक के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा उसे हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि रात्रि में अत्यधिक शराब के नशे में उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त से पूछताछ में उसके पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
*नाम पता अभियुक्त :-*
अभिषेक राज पुत्र जगमोहन राज
निवासी – टिहरी बायपास रोड, मसूरी, जनपद देहरादून

More Stories
सीमान्त गाँवों के विकास एवं पलायन रोकथाम हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश, सचिव ग्राम्य विकास ने सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ की विस्तृत समीक्षा
मुख्यमंत्री धामी पटना (बिहार) में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हुए सम्मिलित
धामी सरकार का संकल्प : आईएसबीटी को बनाया जाएगा स्वच्छता व व्यवस्था का आदर्श मॉडल, एमडीडीए ने तैयार की व्यापक रणनीति, जनसहभागिता से बदलेगा आईएसबीटी का चेहरा, हर बुधवार सघन स्वच्छता अभियान, यात्रियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित