देहरादून
*एसएसपी देहरादून* द्वारा सडक सुरक्षा के प्रति युवा वर्ग/आमजन को जागरूक करने एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म/गोष्ठीयां के माध्यम से आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 16/ 11/.2025 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा वॉरियर गर्ल्स फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर हरबर्टपुर चौक पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। जागरुकता कार्यक्रम में सभी वाहन चालकों को सड़क पर लापरवाही न करने एवं सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराते हुए उन्हें ओवर स्पीड/ओवर लोड /नशे का सेवन करने के पश्चात वाहन का संचालन न करना/ हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन संचालित करना एवं दुपहिया वाहन में 03 सवारी न बैठाने आदि जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा कुछ दुपहिया वाहन चालक जो हेलमेट को बोझ समझकर बिना पहने साथ लेकर चल रहे थे, उन्हे हेलमेट की उपयोगिता तथा दुर्घटना से देरी भली का पाठ पढ़ाया गया।
जागरुकता कार्यक्रम के पश्चात पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वाले 35 दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध (ट्रिपल राईडिंग व बिना हेलमेट) चालानी कार्रवाई की गई।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री