जनपद से अन्यत्र स्थानान्तरित हुए क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश की विदाई में पुलिस कार्यालय में आयोजित किया गया विदाई समारोह

देहरादून

वर्तमान में जनपद देहरादून मे क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पद पर नियुक्त सन्दीप नेगी के जनपद देहरादून से पुलिस मुख्यालय स्थानान्तरण होने पर पुलिस कार्यालय देहरादून में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेेश के कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए आमजन की समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता एवं सहयोगात्मक व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा संदीप नेगी को स्मृति चिन्ह तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी।

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात/विकासनगर/ऋषिकेश, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के साथ-साथ जनपद में नियुक्त समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed