नवीन कुमार सिंह ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) में किया कमाल, अपनी तेज रफ़्तार से सभी को किया हैरान, 4 ओवर में 22 रन देकर झटके 2 विकेट

देहरादून

नवीन कुमार सिंह अपने पहले मैच में देहरादून वॉरियर्स (UPL)2025 की और से खेलते हुए 04 ओवर में 22 रन देकर 02 विकेट झटके नवीन कुमार का पिछले UPL 2024 में भी अच्छा प्रदर्शन किया गया था ,जिसके चलते इस बार देहरादून वारियर्स की टीम के द्वारा UPL में चयन किया गया है । नवीन नेट बॉलर के तौर पर IPL में राजस्थान रॉयल्स व लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में नेट बोलिंग कर चुके हैं।

About Author

You may have missed