हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के कटारपुर गांव में देर रात गोलीबारी से मचा हड़कंप, गांव के युवक को अज्ञात हमलावर ने सिर में मारी गोली

हरिद्वार

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के कटारपुर गांव में देर रात गोलीबारी से मचा हड़कंप।

गांव के युवक अर्जुन पुत्र सुरेंद्र को अज्ञात हमलावर ने सिर में मारी गोली।

गंभीर रूप से घायल अर्जुन को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत नाज़ुक बनी हुई।

गोली मारने के बाद आरोपी फरार, पूरे गांव में दहशत का माहौल।

सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके की घेराबंदी की।

पुलिस की टीमें हमलावर की तलाश में छापेमारी कर रही हैं, कई संदिग्धों से पूछताछ जारी।

स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं गांव में गोली चलाने की हिम्मत आखिर कौन दे रहा है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम क्यों है।

About Author

You may have missed