चमोली
नंदानगर के कुन्तरी गांव में बादल फटने से तबाही मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका।
रात 3 बजे बादल फटने से 3 से ज्यादा भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त भारी मलबा फैला पूरे इलाके में।
घटना की जानकारी मिलते ही डी.डी.एम.ओ. चमोली ने एनडीआरएफ से मांगी मदद तुरंत भेजी गई टीम।
एनडीआरएफ की 15K टीम 30 सदस्यीय दल, डॉग स्क्वॉड और रेस्क्यू इक्विपमेंट के साथ मौके के लिए रवाना।
रेस्क्यू ऑपरेशन तेज मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।
प्रशासन की अपील लोग सुरक्षित स्थानों पर जाएं, नदी और मलबे के पास न जाएं।
*तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगो के लापता की सूचना है जिसमें कुंतरी लगा फाली में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना*
ग्राम कुंतरी लगा फाली में
1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)
2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
3 और 4-विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष)
5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिँह (40)
6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)
7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)
*तहसील घाट नंदानगर के गाँव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।*
1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की प्रतिभागिता
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत-उत्तराखंड में एक वर्ष तक नहीं बढ़ेगी वाहन फिटनेस फीस, 15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों की नई फिटनेस फीस दरें 21 नवम्बर 2026 तक नहीं होंगी लागू
मुख्यमंत्री से अध्यक्ष संघर्ष समिति बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारियों ने भेंट कर सौंपा विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन, मुख्यमंत्री ने दिया बार एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन