देहरादून
आज दिनांक 23.08.2025 को सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन के पास एक छोटी बच्ची जिसकी उम्र लगभग 4 वर्ष है, लावारिस स्थिति में घूम रही है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा मासूम की सुरक्षा के दृष्टिगत उसे चौकी पर लाया गया। जहां उससे स्नेह पूर्वक जानकारी करने की कोशिश की गई तो बच्ची द्वारा अपना नाम -संचिया पिता का नाम -रामविलास तथा माता का नाम -माला देवी बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि वो अपने नाना के घर आई हुई है, जिनका वो पता नहीं बता पा रही थी। उक्त बच्ची के संबंध में सिटी कंट्रोल ग्रुप व थाना ग्रुप को सूचना दी गई बच्ची के संबंध में लक्खीबाग क्षेत्र में मालूमात किया गया तो उसके परिजन नाना भजन पासवान पुत्र जगनमोहन पासवान निवासी- 324 लक्खीबाग चौकी पर आए तथा उनके द्वारा बताया गया कि उनकी पोती घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी जो संभवतः खेलते खेलते रास्ता भटककर रेलवे स्टेशन के पास आ गई। वो सब भी बच्ची की आस पड़ोस में खोजबीन कर रहे थे। फिर स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि उनकी पोती सकुशल चौकी लक्खीबाग पर है ।
मासूम बालिका को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द करते हुए भविष्य में बच्ची का ध्यान रखने हेतु हिदायत दी गई।
मासूम को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया

More Stories
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए अनुदान की राशि बढ़ाये जाने पर किया आभार प्रकट
2 माह का वेतन सुरक्षा राशि दबाए बैठा था नामी गिरामी स्कूल, अनुभव प्रमाण देने में भी थी आनाकानी, डीएम साहब के संज्ञान के बाद स्कूल प्रबन्धन ने शिक्षिका का लम्बित वेतन, सुरक्षा राशि 78966 धनराशि को रातोंरात किया जारी
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामना