देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्थों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिसके क्रम में आज दिनांक 20-08-25 को थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा UPES यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों एवं पीजी/होस्टल संचालको के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सभी से फीड बैक लेते हुए छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र की जानकारी ली गयी।
गोष्ठी में सभी को दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया । सभी पीजी/होस्टल संचालको को हिदायत दी गई कि किसी भी पीजी/हॉस्टल में ड्रग्स की किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। गोष्ठी में प्रत्येक माह इस प्रकार की गोष्ठी आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
गोष्ठी मे सम्मलित सभी पदाधिकारियों/ संचालको के द्वारा ड्रग्स के विरूद्व दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया।
More Stories
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता
सीएम धामी और विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूडी भूषण ने गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया पौधा रोपण