
देहरादून। उत्तराखंड में आसमान से बरसते कहर ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 13 अगस्त 2025 के लिए पौड़ी गढ़वाल, चम्पावत, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिससे नदियों, नालों और गदेरों में तेज जल प्रवाह और जलस्तर बढ़ने का खतरा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।

More Stories
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के विभागीय कार्यों से सम्बन्धित 6 वेब पोर्टल का किया शुभारंभ, अब घर बैठे मोबाइल या इंटरनेट के माध्यम से मिलेंगी सत्यापित खतौनी
मुख्यमंत्री ने थौलधार में प्रथम खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव में किया प्रतिभाग, लोक संस्कृति के संरक्षण से मजबूत होगी देवभूमि की पहचान-मुख्यमंत्री
विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित उत्तराखंड बंद के दृष्टिगत प्रदेश भर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कसी कमर