देहरादून
झुग्गी झोपडियों/मलीन बस्तियों में नशे के कारोबार के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा नशा तस्करों की धरपकड हेतु आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाये जाने के संबंध में सभी अधिनस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया गया। इसी क्रम में आज दिनाँक 14/07/2025 को क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मद्रासी कॉलोनी में आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा मद्रासी कॉलोनी क्षेत्र में पूर्व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के घरों तथा संदिग्ध स्थानों पर स्निफर डॉग की सहायता से आकस्मिक चेकिंग की गई।
एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में सुनसान स्थानों/ खंडरो आदि जगहों पर नशा करने वालो तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो की धरपकड़ हेतु नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है, साथ ही पूर्व के मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त रहे नशा तस्करों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा नशे के काले कारोबार में सक्रिय अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा उनकी अवैध सम्पति को भी चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विकासखण्डों में महिला स्वयं सहायता समूहों से वर्चुअल किया संवाद, राज्य की महिलाओं को लखपति दीदी से करोड़पति दीदी बनाने के विजन के साथ मिशन मोड पर करना होगा कार्य–सीएम
राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना, सचिव आपदा प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूर्ण रखने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश