देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों पर देवभूमि उत्तराखंड में धर्म की आड़ पर लोगो की धार्मिक भावनाओं/आस्थाओं के साथ खिलवाड करने वाले छदम भेष धारियों के विरूद्ध *”आपरेशन कालनेमि”* अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने तथा लोगों की आस्था के साथ खिलवाड करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक: 30-07-25 को पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साधु सतों, फकीरों के भेष में घूमते हुए लोगों को अपनी धार्मिक बातों में उलझाकर उन्हें बरगलाने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के नाम पर उनसे पैसों व अन्य सामान की मांग करने वाले 10 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में 07 गैर राज्य के रहने वाले हैं।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
01- प्रमोद सिंह पुत्र मकरंद सिंह निवासी बैकुंठा सियाथू, थाना डोला, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश,
02- सोनी सिंह पत्नी प्रमोद सिंह निवासी उपरोक्त
03- अभय नाथ पुत्र होरी लाल निवासी ग्राम मलावा, थाना मलावा, हरदोई, उत्तर प्रदेश।
04- दिनेश कुमार दास पुत्र स्व० बैसाखी दास निवासी ग्राम भगवानपुर, थाना संहिता, जिला भागलपुर, बिहार।
05- संजय पुत्र श्री पालूराम निवासी गांव गढ़ सैनाई, थाना सेक्टर 13/17 पानीपत, जिला पानीपत, हरियाणा।
06- अनिल कुमार पुत्र संतलाल निवासी मोहल्ला हंसी तहसील हसी, जिला हिसार, हरियाणा।
07- एन० अजीत कुमार पुत्र एम० नागराजन निवासी बांगरपेट, थाना बांगरपेट कॉलर गोल्ड फील्ड, जिला कोलर, कर्नाटक,
08- अशोक कुमार पुत्र जगन निवासी गली नंबर 3 टर्नर रोड राम मंदिर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून
09- बलवंत बाबा पुत्र सेवाशीष नि0- रोड़ी बेलवाला, हरिद्वार।
10- मयंक कुमार जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी निवासी: ग्राम छिना, धारानौला, अल्मोड़ा

More Stories
सीमान्त गाँवों के विकास एवं पलायन रोकथाम हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश, सचिव ग्राम्य विकास ने सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ की विस्तृत समीक्षा
मुख्यमंत्री धामी पटना (बिहार) में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हुए सम्मिलित
धामी सरकार का संकल्प : आईएसबीटी को बनाया जाएगा स्वच्छता व व्यवस्था का आदर्श मॉडल, एमडीडीए ने तैयार की व्यापक रणनीति, जनसहभागिता से बदलेगा आईएसबीटी का चेहरा, हर बुधवार सघन स्वच्छता अभियान, यात्रियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित