देहरादून
थाना बसंत विहार पर दिनांक 29-06-25 को वादी विक्की कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम केहरी गांव थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 26 जून 25 को उनका पुत्र अंश कुमार देहरादून से रात्रि में घर आ रहा था की बल्लूपुर फ्लाई ओवर से पहले बुलेट शोरूम के बाहर राहुल रमोला, रजत उर्फ गुड्डू , ऋतिक , विशाल उर्फ बिल्ला , सत्यम , वंश निवासीगण शास्त्रीनगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून द्वारा अचानक से लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई तथा उसके बेहोश हो जाने पर वो लोग मौके से भाग गए।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसंत विहार पर धारा 109/191(2)/191(3)/352 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना में नामजद 02 अभियुक्तों ऋतिक पुत्र बाबूराम व राहुल रमोला पुत्र विजय चंद्र को वसंत विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। घटना में नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
1.ऋतिक पुत्र बाबूराम निवासी शास्त्रीनगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष
2.राहुल रमोला पुत्र विजय चंद्र मॉल निवासी शास्त्रीनगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष*
*पुलिस टीम*
1.व0उ0नि0 दुर्गेश कोठियाल
2.उ0नि0 अशोक कुमार
3.का हेमवंती नंदन
4 का शार्दुल
5.का नीरज

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण