देहरादून
यातायात के बढते दबाव के बीच बेहतर यातायात प्रबन्धन हेतु एसएसपी दून द्वारा स्वंय ग्राउण्ड जीरो पर रहते हुए लगातार सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में लोेेगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने तथा इसमें सामाजिक सहभागिता को बढावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरूवात करते हुए पुलिस द्वारा *“सड़क सुरक्षा में समाज की साझेदारी”* थीम पर आज दिनांक: 25-07-25 को सामाजिक संस्था अरदास समाज कल्याण (ASK) ट्रस्ट के साथ मिलकर जनपद देहरादून में अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात पुलिस, देहरादून तथा ASK ट्रस्ट द्वारा दिलाराम चौक, सर्वे चौक, लालपुल, बल्लूपुर, सहारनपुर चौक एवं रिस्पना पुल जैसे प्रमुख स्थानों पर यात्रियों और राहगीरों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
इस दौरान ASK ट्रस्ट के सहयोग से उक्त स्थानों पर लगाए गए सेल्फी प्वाइंट्स और संदेश-पत्रकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। उक्त अभियान में यू0पी0एस0 के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों द्वारा सहयोग करते हुए लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रिपल राइडिंग से बचने तथा ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने जैसे नियमों की व्यावहारिक और मानवीय महत्ता को सरल शैली में समझाया गया। साथ ही यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासनिक उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक सहभागिता का भी विषय है। पुलिस और समाज के बीच सहयोग का यह मॉडल आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
दून पुलिस तथा ASK ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सहभागिता की संवेदनशीलता एंव जनसेवा की भावना के दृष्टिगत चलाई गई इस मुहीम की आम जनमानस द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए मुहीम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने तथा यातायात के नियमों का पूर्णतः पालन करने का भरोसा दिलाया गया।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण