देहरादून
आज दिनांक 10/07/2025 को थाना रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि हिलाश रोड सॉन्ग नदी में एक थार गाड़ी के पानी के बहाव में बह गयी है, सूचना पर चौकी मालदेवता से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां उक्त थार कार चौकी कुमालटा टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में नदी किनारे खड़ी होने तथा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से तेज बहाव में बह गयी थी, जो सॉन्ग नदी में एक पत्थर के सहारे अटकी थी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा JCB व क्रेन ले जाकर उक्त थार वाहन नंबर UK07DY0095 को नदी से बाहर निकल गया तथा वाहन स्वामी राजन पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी जीएमएस रोड देहरादून के सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही व कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री