बड़ी खबर: उत्तराखंड में प्रमुख सचिव की फोटो का इस्तेमाल कर पैसों की डिमांड करने का मामला, आईएएस अधिकारी ने एसएसपी को ​पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की

देहरादून

उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और प्रमुख सचिव की फोटो का इस्तेमाल कर पैसों की डिमांड करने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने देहरादून एसएसपी को ​पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर कई लोगों और अधिकारियों से व्हाट्सएप के माध्यम से गूगल पे पर पैसों की डिमांड की जा रही है। जिससे उनकी छवि को धूमिल किया जा सके। प्रमुख सचिव ने इसको लेकर स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए हैं।
प्रमुख सचिव ऊर्जा, आवास एवं नियोजन आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस प्रकरण को लेकर पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने व्हाट्सएप न0-84 812986500 की प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगाकर कई व्यक्तियों/अधिकारियों से अनावश्यक रूप से पैसों की डिमांड गूगल पे न0-8974517706 पर की जा रही हैं, उन्होने इसकी स्क्रीन शॉट की फोटोकॉपी भी संलग्न की है।

उन्होंने इस प्रकार के कृत्य को उनकी छवि खराब करने की प्रबल चेष्टा बतायी। प्रमुख सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया है कि पूर्व में भी उनके नाम से इसी प्रकार से विभागीय अधिकारियों से अनावश्यक मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत भी उनके द्वारा अपने पत्र दिनांक 28 मार्च, 2024 के माध्यम से की गयी थी।
प्रमुख सचिव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि इस कृत्य में संलग्न अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही की जाये जिससे कि भविष्य में उनके अथवा अन्य किसी अधिकारी के साथ इस तरह के कृत्य की पुनारावृत्ति न हो।

About Author