गोविंदगढ़ में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग भीषण आग, दमकल के वाहनो ने आग पर पाया काबू

देहरादून

देर रात्रि को थाना बसंत विहार तथा फायर स्टेशन देहरादून को कावली रोड, बल्लीवाला फ्लाई ओवर से पहले श्रीरामपुरम गोविंदगढ़ में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना बसंत विहार से पुलिस बल तथा फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे। मौके पर दमकल के 04 वाहनों द्वारा कबाड़ की दुकान पर लगी आग पर काबू पाया गया। उक्त दुकान को कबाड़ी का काम करने वाले नौशाद पुत्र बशीर, निवासी सहारनपुर द्वारा किराए पर लिया गया था। आग के कारण दुकान के अंदर रखा सामान जल गया है। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है, घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही हैं।

About Author

You may have missed