हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) हरिद्वार द्वारा देह व्यापार पर एक बड़ी कार्रवाई की गई।
रुड़की शहर के विभिन्न होटलों में अवैध देह व्यापार की लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर दिनांक 23/06/2025 को सत्यम पैलेस होटल में छापेमारी की गई।
इस कार्रवाई में 3 महिलाएं, 2 पुरुष एवं होटल संचालक सहित कुल 6 व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त होटल का संचालक सूरज पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता व उसके साझेदार निशांत निवासी रुड़की द्वारा लीज पर लेकर किया जा रहा था और वे पिछले तीन वर्षों से इसमें देह व्यापार का संगठित कारोबार चला रहे थे।
ब्रोकर महिला एवं नीरज शर्मा रुड़की क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे में काफ़ी सक्रिय हैं वे पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार के मामले में जेल जा चुके हैं, और ये लगातार होटल संचालक के संपर्क में थे।
पुलिस टीम द्वारा मौके से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन सहित अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं। होटल के संचालक सूरज मौके से फरार हो गया तथा उसका साथी निशांत भी मौके पर नहीं मिला, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को थाना गंगनहर लाया गया और सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
*हिरासत में लिये गये आरोपित-*
1. अफजाल पुत्र जाहिद निवासी लक्सर
2. मोहसिन पुत्र इब्राहिम निवासी लक्सर
3. होटल मैनेजर सचिन निवासी पठानपुरा, मलकपुर चुंगी, रुड़की
4. महिला आरोपी
5. महिला आरोपी
6. महिला आरोपी
*पुलिस टीम-*
1. महिला उपनिरीक्षक राखी रावत
2. एएसआई देवेंद्र कुमार
3. हे.का. राकेश कुमार
4. महिला हे.का. बीना गोदियाल
5. का. मुकेश कुमार
6. का. जयराज भंडारी
7. का. दीपक चंद्र
More Stories
गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ0 के0के0बी0एम0 सुभारती अस्पताल, देहरादून में हुआ राष्ट्रीय स्तर का नेत्र रोग कॉन्फ्रेंस का आयोजन, डॉ० कृष्ण कुमार भट नागर के 99वें जंयती के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन, सुभारती आई बैंक एवं आई ट्रॉमा सेन्टर खोलने की हुई घोषणा
राज्यपाल से मिला उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने व राज्य सरकार को कानून व्यवस्था पर निर्देश देने की मांग की
एसएसपी देहरादून ने पुलिस कर्मियों के संग मनाया जन्माष्टमी का पर्व, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर परिवार के साथ पुलिस लाईन स्थित मंदिर में की विधिवत पूजा अर्चना