देहरादून
राजधानी देहरादून के छिद्दरवाला रेड लाइट के पास शाम करीब 8 बजे भीषण सड़क हादसे में एक के बाद एक 8 से 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही कि इस हादसे में कार में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई जबकि हादसे के बाद हाइवे पर अफरा तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम भी लग गया__ नेशनल हाईवे 7 पर ये हादसा उस वक्त हुआ जब देहरादून से हरिद्वार की तरफ जा रही एक कार का अचानक टायर फटा और गाड़ी के चालक को अचानक ब्रेक लगाने पड़े जिसके कारण पीछे से आ रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गयी।
जिन लोगों की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है उनमें पर्यटक भी थे जो घूमने आए थे जबकि कई लोग ऐसे भी थे जो ईद मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे__ वहीं प्रत्यक्षदर्शी की माने तो हादसे से पहले कुछ टायर फटने की आवाज आई थी जिसके बाद कई गाड़ी आपस में टकरा गई।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण