देहरादून
बंजी जंपिंग एक्सीडेंट से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफार्म पर तीन व्यक्तियों के खड़े होने तथा उक्त प्लेटफार्म के अचानक ढह जाने से तीनों व्यक्तियों के नीचे गिरने से संबंधित वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, साथ ही उक्त वीडियो के ऋषिकेश क्षेत्र का होने की जानकारी दी जा रही है।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में बताए गए तथ्यों की जांच के निर्देश दिए गौए, उक्त वीडियो की जांच में उक्त वीडियो का AI जेनरेटेड होना तथा उक्त बंजी जंपिंग एलिवेटेड प्लेटफार्म से मिलते जुलते बंजी जंपिंग एलिवेटर के नेपाल में होने की जानकारी प्राप्त हुई। जबकि कुछ अराजक तत्वों द्वारा उक्त वीडियो का ऋषिकेश क्षेत्र से संबंधित होना बताकर लगातार आमजन को गुमराह करते हुए सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।
देहरादून पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरें प्रचारित/ प्रसारित करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है, ऐसे सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देहरादून पुलिस की आमजन से अपील है कि ऐसी किसी भी भ्रामक पोस्ट को बिना उसकी सत्यता जाने अथवा बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के आगे प्रचारित/प्रसारित न करें, ऐसा करने पर आपके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई हो सकती है।
More Stories
तेज बरसात के बाद उफनाया कटापत्थर क्षेत्र का नरो खाला, कार चालक की लापरवाही पड़ी जान पर भारी, लोगों ने बचाई जान
अतिथि शिक्षकों ने शिक्षण के अतिरिक्त कार्यो को लेकर जताई नाराजगी, सुरक्षित भविष्य, वेतन वृद्धि न होने के कारण विरोध
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज