देहरादून
आज दिनांक 18/05/2025 की रात्रि को अमन पुत्र किशन लाल निवासी राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणगढ़ी के निकट, मेंहूंवाला माफी थाना पटेल नगर अपने 04 अन्य दोस्तों के साथ अपने घर की छत पर बैठकर पार्टी कर रहा था। पार्टी के दौरान अमन द्वारा .32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाली गई व दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा, पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था व पिस्टल से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्तौल का ट्रिगर दब गया व चेंबर में राउंड होने के कारण पिस्तौल से चली गोली सीधे अमन के दोस्त सागर को लगी, जिसे तत्काल उसके मित्रों द्वारा इंद्रेश अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित किया गया।
*मृतक का नाम–*
सागर पुत्र राजेश कुमार गिरी निवासी 76/75 गांधी ग्राम निकट गुरु टैग बहादुर गुरुद्वारा थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून
उम्र – 30 वर्ष
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी