देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भारी बारिश के बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति के ग्रेट वैल्यू चौक के पास असहाय अवस्था में सड़क किनारे बैठे होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता के निर्देश दिए गए। जिस पर चौकी प्रभारी हाथी बरगला तत्काल मौके पर पहुंके तथा बारिश में भीगने के कारण ठंड से ठिठुर रहे उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही बारिश के कारण बुजुर्ग व्यक्ति के खराब हुए कपड़ों को बदलवाते हुए उनके लिए नए कपड़ों, भोजन तथा अन्य सामान की व्यवस्था की गई। पुलिस से मिले स्नेह तथा अपनत्व के लिए बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा दून पुलिस का आभार प्रकट करते हुए पुलिस कर्मियों को अपना आशीर्वाद दिया।
More Stories
एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की समीक्षा गोष्ठी, अपने- अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने हेतु किया निर्देशित
उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर किया बड़ा फेरबदल, कई IAS और PCS अधिकारियों के किये तबादले
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान, हर स्थिति में राज्य सरकार, सैनिकों और उनके परिजनों के साथ है–मुख्यमंत्री