देहरादून
दिनांक: 03-03-2025 से पुलिस लाइन देहरादून में आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/ आईआरबी) भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परिक्षा प्रारंभ हुई। दिनांक: 03-03-25 से दिनांक: 21-03-25 तक आयोजित होने वाली उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 7000 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दून पुलिस द्वारा लगातार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है, स्वयं एसएसपी देहरादून भी नियमित रूप से अभ्यर्थियों से वार्ता कर उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर रहे है।
दिनाँक 03 मार्च से प्रारंभ हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में शुरुआती 04 दिनों में 2000 अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु बुलाया गया था, जिनमे से 1346 अभ्यर्थी शारिरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हुए, उपस्थित अभ्यर्थियों में से 950 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे।
More Stories
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से की भेंट
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में की गई भेंट के दौरान उत्तराखंड की विभिन्न सड़क एवं अवसंरचना परियोजनाओं को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय