चमोली
उत्तराखंड के बद्रीनाथ में बड़ा हादसा हुआ है। यहां ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गए हैं। 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
फिलहाल ITBP और गढ़वाल स्काउट की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर बड़ी तादाद में प्राइवेट ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे। सभी BRO के कांट्रेक्ट में काम कर रहे ठेकेदार के मजदूर थे। इनमें से कुछ बचने में कामयाब हो गए तो वहीं 57 मजदूर बर्फ की चपेट में आ गए।
बद्रीनाथ माणा के पास सीमा सड़क पर यह घटना हुई है। इस घटना पर बीआरओ मेजर ने बताया कि मजदूरों के कैंप के पास ग्लेशियर टूटा है। इसके कारण यह घटना हुई है। हालांकि अभी कितने मजदूर दबे हैं इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद चमोली में सेना और आईटीबीपी रेस्क्यू में जुट गई है। हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को मौके पर रवाना कर दिया गया है। लेकिन हाईवे बंद होने के कारण वो रास्ते में फंसे हुए हैं। चमोली के डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि 57 मजदूरों के माणा पास क्षेत्र में होने की सूचना है।
चमोली के माना गांव के समीप हुए एवलांच की घटना पर सीएम धामी ने कहा कि घटना दुखद है .. जिसमें अभी तक 16 लोगों को बचाया जा चुका है । सीएम धामी ने कहा कि राहत बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है– मुख्यमंत्री
More Stories
पानी के निकासी के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मैदान में, अधिकारियों को कहा दो टूक अब इस कार्य के लिए मैं न तो लिखूंगा चिट्टी और न ही करुंगा फोन
उपनल के 21वें स्थापना दिवस पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी शुभकामनाएं, पूर्व सैनिकों के कल्याण में उपनल की अहम भूमिका, मुख्यमंत्री राहत कोष में उपनल देगा 1 करोड़ की धनराशि: गणेश जोशी
एसएसपी दून के निर्देशों पर स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग हेतु दून पुलिस ने चलाया अभियान, 25 स्पा सेंटर संचालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत की गयी चालानी कार्यवाही