देहरादून
*रुट प्लॉन*
*दिनाँक 25/01/2025 को रेंजर्स ग्राउंड में होने वाली मतगणना के दृष्टिगत रूट प्लॉन*
रेंजर्स कॉलेज में मतगणना में सम्मिलित होने वाले प्रत्याशी/ एजेण्ट/कर्मचारियों के वाहनों हेतु रूट/पार्किंग प्लान
1- प्रेमनगर/ बसन्त विहार से आने वाले वाहन घंटाघर से दर्शनलाल चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस के सामने गेट न0 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किये जायेंगे।
2- राजपुर/हाथीबडकला से आने वाले वाहन ग्लोब चौक से पेसिफिक तिराहा से कानवेन्ट तिराहा से लैन्सडाउन चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस रेंजर्स कॉलेज गेट न0 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किये जायेंगे।
3- हरिद्वार रोड/हर्रावाला/मिंयावाला से आने वाले वाहनों क्रास रोड से बुद्वा चौक से गेट न0 3 से रेंजर्स कॉलेज गेट न0 3 से रेंजर्स कॉलेज में ड्रापिंग करेंगें।
4-आईएसबीटी /सहारनपुर रोड से आने वाले वाहन प्रिंस चौक से तहसील चौक से दर्शनलाल चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस के सामने गेट न0 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किये जायेगें।
5-रायपुर/सहस्त्रधारा रोड से आने वाले वाहन सर्वे चौक से कानवेन्ट तिराहा से मनोज क्लिनिक से बुद्वा चौक से रेंजर्स कॉलेज गेट न0 3 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किये जायेंगें।
6- बुद्वा चौक से लैन्सडाउन चौक तक वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
7- समस्त विक्रम केवल तहसील/दून चौक से डायवर्ट किये जायेंगे।
8- रेंजर्स ग्राउण्ड पार्किंग के फुल होने पर वाहनो के काबुल हाउस (ई0सी0 रोड) पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
*बैरियर/डायर्वट प्वांइट*
1-बुद्वा चौक
2-लैन्सडाउन चौक
3- दून चौक
4- दर्शनलाल चौक
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता