देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *ड्रग फ्री देवभूमि: 2025* के विजन को सार्थक सिद्ध करने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में सभी थाना क्षेत्रा में लगातार सघन चैकिंग तथा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवतः कार्यवाही की गईः-
*1- थाना नेहरूकालोनी*
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 29/12/ 2024 को चैकिंग के दौरान रेलवे पटरी सी ब्लॉक रेसकोर्स के पास से एक अभियुक्त को 10.09 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 – 424/24 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम/पता अभियुक्त-*
प्रशांत भारद्वाज पुत्र स्व0 ललन भारद्वाज निवासी सी ब्लॉक नई बस्ती रेसकोर्स थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 21 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण*
कुल 10.09 ग्राम स्मैक ।
*पुलिस टीम*
(1) उ0नि0 धनीराम पुरोहित, चौकी प्रभारी फुवाराचौक, थाना नेहरू कॉलोनी।
(2)-का0 बृजमोहन रावत
(3) का0 श्रीकांत ध्यानी
(4) का0 संदीप छाबड़ी
(5) का0 अर्जुन
*2- कोतवाली ऋषिकेश*
अवैध मादक पदार्थो/शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा दिनांक 29.12.2024 को चैकिंग के दौरान दून तिराहा ऋषिकेश से 01 अभियुक्त को 240 पव्वे अंग्रेजी शराब मेकडवल्स ( 05 पेटी) अवैध तस्करी करते हुये मय वाहन संख्या यू0ए007-एम-3827 (आल्टो) के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 – 639/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वाहन को सीज किया गया ।
*नाम/पता अभियुक्त*
अभि0 कृष्णा गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता, निवासी रेलवे रोड़ वनखण्डी, ऋषिकेश जनपद देहरादून
*बरामदगी*
(1 )- 240 पव्वे अंग्रेजी शराब मेकडवल्स ( 05 पेटी)
(2)- वाहन संख्या यू0ए007-एम-3827(आल्टो)
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 जसपाल गुंसाई
2- हे0कानि0 राकेश
3- कानि0 तेजपाल
More Stories
आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के लिये दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, कालसी क्षेत्र में युवाओं कों नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
सार्वजनिक स्थान पर झगडा एंव गाली गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के सर से दून पुलिस ने उतारा खुमार, 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाकर आत्महत्या करने पर विवश करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार