देहरादून
उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर,
13 आई ए एस, 3 पी सी एस ओर 2 सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारियों के हुए तबादले
एल एल फ़ैनई से अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वफ्फ विकास निगम को हटाया गया,
IAS रणवीर चौहान से कृषि और पेयजल हटाकर गन्ना, चीनी प्रबंध निदेशक उत्तराखंड सुपर फेडरेशन की जिम्मेदारी दी गई,
IAS धीराज सिंह से ग्राम्य वॉयस आयुक्त हटाकर कर अल्पसंख्यक कल्याण व वफ्फ विकास निगम की दी गई जिम्मेदारी,
IAS उदयराज से गन्ना, चीनी , प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी दी गई,
IAS आनंद स्वरूप से कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी हटाकर अपार सचिव नियोजन की जिम्मेदारी दी गई,
IAS विजय कुमार जोगदंडे से अपर सचिव नियोजन हटाकर अपर सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई,
IAS रीना जोशी को एम डी परिवहन बनाया गया
IAS आनंद श्रीवास्तव से एम डी परिवहन हटाया गया,
IAS मनुज गोयल को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई,
IAS सुश्री अनुराधा पाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया,
IAS गौरव कुमार को अपर सचिव समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई,
IAS अपूर्वा पांडेय की अपर गृह की जिम्मेदारी दी गई,
IAS अभिनव शाह से निदेशक जड़ी बूटी विकास इव शोध संस्थान गोपेश्वर हटाया गया,
PCS श्रीमती इलागिरी से अपर जिला अधिकारी पौड़ी का चार्ज हटाया गया,
PCS मोहन सिंह बरनिया को सचिव एम डी डी ए बनाया गया,
PCS दिनेश प्रताप सिंह से विहित प्राधिकारी राज्य संपति विभाग हटाया गया,
प्रदीप सिंह रावत ( सचिवालय सेवा ) से अपर सचिव राजस्व , सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी हटाई गई,
प्रदीप जोशी ( सचिवालय सेवा ) को अपर सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व , सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया,
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश